बागपत, सितम्बर 11 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने नाबालिग लडकी को अगुवा कर दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद परिवार पर समझौते का दबाव बनाया गया। आरोपी के साथ नाबालिग के निकाह की तैयारी चल रही थी कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे रुकवा दिया। अब पुलिस द्वारा पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। फिलहाल आरोपी फरार बताया गया है। महिला ने सिंघावली अहीर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का ही सोहेल नाम का युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को अगुवा कर गांव के बाहर ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर बेटी को जान से मरने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है आरोपी युवक सोहेल के खिलाफ पॉक्सो सहित दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...