फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। थाना ओल्ड क्षेत्र में नाबालिग लड़की को गाड़ी में बैठाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंकज निवासी गोरा गांव, थाना छाता मथुरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 27 अक्तूबर को एक युवती ने शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बहन सेक्टर-18 में शाम को किसी काम से निकली थी। जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू हुई। पता चला था कि 26 अक्तूबर की शाम कुछ युवक उसकी बहन का अपहरण करके गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ गलत काम किया। शिकायत के आधार पर थाना ओल्ड पुलिस ने पोक्सो और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक तकनीकी स...