जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गुरुवार को जपटापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। 24 नवंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने की तहरीर परिजनों ने दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। वांछित आरोपी की तलाश की जा रही थी। गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपी जपटापुर बाजार में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुलायम सोनकर पुत्र सुभाष सोनकर, निवासी बडऊर, थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...