पलामू, अप्रैल 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है। रात में मोहल्लेवासियों ने आरोपी को पकड़कर शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना पाने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार के दिन में शव परिजनों को सौंप दिया है। शव लेने के बाद परिजनों ने छहमुहान के पास भी विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की। एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेते हुए इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।फर्द ब्यान के आलोक में बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही और आगे की कार्रवाई ...