मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 11 सितंबर की बताई जा रही है। सुबह जब नाबालिग पशुओं को चारा डालने गई थी, तभी गांव का ही एक युवक पहले से घात लगाए बैठा था। आरोप है कि उसने नाबालिग को पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। कथित तौर पर घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ पीड़ित पक्ष के घर पहुंचा और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। परिवार पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा, जहां से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ...