छपरा, जून 7 -- जलालपुर/ कोपा। प्रखंड के कोपा थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपी गुड्डू कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरोपी ने नाबालिग लड़की को पकड़ लिया तथा तथा दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इस संबंध में कोपा थाने के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जानकारी परिजनों ने कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार को दी। थाना अध्यक्ष ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की वआरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पीड़ित बच्ची को महिला सिपाही की देख रेख में मेडिकल जाँच छपरा सदर अस्पताल में कराया गया। इलाज कराकर घर लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत दाउदपुर(मांझी) । मांझी- सिसवन मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपह...