गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम की एक अदालत ने 13 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा 60 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जैस्मीन शर्मा की अदालत ने सुनाया। घटना 17 अगस्त 2022 की है, जब बिलासपुर थाना पुलिस को एक 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार आरोपी लड़की को रात में उसके घर से उठाकर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) का रहने वाला है। पुलिस ने जुटाए पुख्ता सबूत : गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच की और सभी आवश्यक सबूत और गवाह एकत्रित करके अदालत में चार्जशीट दाखिल की। ...