भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त को कोर्ट ने सोमवार को सजा सुनाई। पॉक्सो के विशेष जज एडीजे प्रणव कुमार भारती की अदालत ने अभियुक्त अमित कुमार चौधरी को सजा सुनाई। इस कांड में सरकार की तरफ से बहस करने वाले पॉक्सो के विशेष पीपी नरेश राम और जयकरण गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर अभियुक्त को अतिरिक्त सजा काटनी होगी। कोर्ट ने अभियुक्त को 31 अक्टूबर को दोषी पाया था। घटना वर्ष 2019 में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। बेहोश कर बंगाल, गुजरात और दिल्ली ले गया, किया दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वह 26 मार्च 2019 को सुल्तानगंज बस स्टैंड गई थी। वहीं पर अभियुक्त अमित ने उसे रू...