रुद्रपुर, सितम्बर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नाबालिग छात्रा से से दुष्कर्म के आरोप में एक किशोर को संरक्षण में लिया है। किशोर पर आरोप है कि नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त को एक महिला ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को 17 वर्षीय किशोर बहला-फुसलाकर छत पर बने कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि वह स्कूल से आते-जाते भी बेटी का पीछा करता था और बदनाम करने की धमकी देता था। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक नेहा ध्यानी को सौंपी। इसके बाद पुलिस टीम ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं मुखबिर की सूचना पर आरो...