घाटशिला, नवम्बर 16 -- चाकुलिया। चाकुलिया थाना कांड संख्या 79/25 के मुख्य आरोपी पद लोचन महतो ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पद लोचन महतो पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। चाकुलिया पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी और महतो के ठिकानों पर पुलिस ने सख्त दबिश बनाई थी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने चाकुलिया पुलिस अब आत्मसमर्पण किए गए आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और अनुसंधान शुरू करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...