मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- नाबालिग को बाइक पर लिफ्ट देकर जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को विशेष अपर एव जिला सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 23 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। एडीजीसी विक्रांत राठी ने बताया कि वादी ने जानसठ थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पौती अपने नाना के घर गयी थी। 3 सितम्बर 2023 को वह पैदल पैदल अपने नाना के घर पर जा रही थी। रास्ते में आरोपी उस्मान उर्फ सुक्का निवासी राजपुर कलां ने उसकी पौती को बाइक पर लिफ्ट देने के बाहने बैठा लिया। आरोपी उसे बहला फुसलाकर जंगल ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी उसे जानसठ में बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। मामले की स...