पौड़ी, अक्टूबर 11 -- पौड़ी पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने प्रकरण में जीरो एफआईआर दर्ज की थी। डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ। एसएसपी ने मामले की जांच महिला थाना श्रीनगर को सौंपी थी। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित एक गांव के ग्रामीण ने बीते 9 अक्तूबर को राजस्व पुलिस को एक शिकायत सौंपी थी। ग्रामीण ने बताया था कि मेरी नाबालिग बेटी कॉलेज गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बताया कि बेटी को हर संभावित स्थल, परिजनों से संपर्क कर खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। मामले में कोतवाली पौड़ी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण की जीरो एफआईआ...