रुडकी, अगस्त 12 -- नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बुग्गावाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उसे कुड़का वाला चौक से दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार थाना बुग्गावाला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ ग्राम बन्दरजूड थाना बुग्गावाला निवासी 50 वर्षीय लियाकत ने दुष्कर्म किया है। इस पर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। बुग्गावाला पुलिस ने थानास्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर गहन सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का पता लगाया। पुलि...