पिथौरागढ़, मई 8 -- 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते दिन एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि प्रेमनगर निवासी योगेश कुमार उर्फ सोनू ने उसकी बेटी का शारीरिक शोषण किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्त योगेश कुमार के खिलाफ धारा 137(2)/65(1) बीएसएस व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस टीम ने अभियुक्त को बरड़ बैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। टीम में थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत,एसआई प्रियंका मौनी,* अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा,गोविन्द शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...