नैनीताल, दिसम्बर 8 -- नैनीताल। हाईकोर्ट ने सोमवार को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान की जमानत याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने आरोपी को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। मामले के अनुसार, आरोपी ठेकेदार उस्मान खान पर 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत नैनीताल के मल्लीताल थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ भी की थी। मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...