बिजनौर, सितम्बर 25 -- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दोषी पर कार्यवाही की गुहार की है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आरोपों को खारिज कर रही है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। तहरीर में कहा गया है कि बीती 22 जून को दोपहर गांव का ही युवक उसकी 10 वर्षीय पुत्री को खाने का लालच देकर अपने घर की छत पर ले गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुत्री का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। तहरीर में चिकित्सक का हवाला देकर कुछ दिन पहले पुत्री के साथ दुष्कर्म होने की बात कही गई है। इसके अलावा शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों द्वारा गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गय...