औरैया, दिसम्बर 23 -- बेला। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को पकड़ लिया। थाना क्षेत्र के गांव निवासी पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद मुकदमे में संबंधित धाराएं बढ़ाई गईं। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए। मंगलवार सुबह करीब 11 ...