पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात में दुर्गा पूजा के आलोक में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम देखने गई एक नाबालिक के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया है। पांकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नाबालिक के परिजनों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में शनिवार को कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया। लेस्लीगंज के एसडीपीओ मनोज झा ने बताया कि नाबालिक के परिजनों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पांकी के थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिक को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। आवश्यक प्रक्रिया...