बुलंदशहर, मई 26 -- खानपुर। नगर में एक नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके विरुद्ध तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर दी है कि 24 मई की रात को उसकी पुत्री घर में अकेली सो रही थी। तभी नगर का ही रहने वाला एक मनचला युवक घर में आ गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से भागने लगा। तभी आसपास के लोगों व किशोरी के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और आरोपी की पिटाई कर दी । परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ तहरीर देने गए पीड़ित किशोरी के परिजनों को भी पुलिस ने थाने में ...