जामताड़ा, सितम्बर 28 -- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल करमाटांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को करमाटांड़ सुभाष चौक पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। तत्पश्चात न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया है। आरोप है कि थाना क्षेत्र के चारघरा निवासी विशाल मंडल ने शादी का प्रलोभन देकर बीते पांच महीनों से नाबालिग का यौन शोषण किया। बाद में शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया। इस आवेदन के आधार पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या 89/25 दर्ज किया गया है। इस मामले में बीएनएस की धारा 64(1)(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई। वहीं थाना प्रभार...