हापुड़, अक्टूबर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि एक गांव निवासी गौरव ने उसकी 15 वर्षीय पोती को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाया और पिछले एक साल से जबरन उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। आरोप है कि गौरव का पिता चेतन भी इस कृत्य में उसका साथ देता है। एक माह पहले आरोपी उसकी पोती को जबरदस्ती उठाकर अपने गांव ले गया और चार घंटे तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद 10 अगस्त को ब्रजघाट गंगा स्नान के दौरान भी गौरव ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर भीड़ जमा हुई तो आरोपी भाग निकला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन थाने ने आरोपी का सिर्...