फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बिहार की एक महिला सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है। महिला ने बताया कि छह नवंबर की शाम करीब पांच बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी को पास में रहने वाला दिवाकर गुप्ता अपने घर बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। घटना की जानकारी मिलने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी दिवाकर गुप्ता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...