पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के बड़हरा कोठी प्रखण्ड के रघुवंशनगर थाना अंतर्गत महिखण्ड नवटोलिया गांव निवासी नाबालिग काजल कुमारी के साथ 12 फरवरी को दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिनके परिजनों से आज पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल समाज के लिए मुंह पर करारा तमाचा है, बल्कि मानवता के लिए भी एक गहरा जख्म है। इस मामले में दुष्कर्मी किसी भी हाल में बचना नहीं चाहिए, प्रशासन यह सुनिश्चित करे और स्पीडी ट्रायल के जरिए कार्रवाई हो। सांसद ने इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और मामले को लोकसभा में उठाने की बात कही। साथ ही शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व...