बदायूं, नवम्बर 18 -- बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, धमकी, गर्भ ठहरने पर जबरन गर्भपात और पंचायत के दबाव में शादी तय कराने के मामले में एसएसपी से शिकायत के बाद चार नामजद समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने एसएसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बिसौली पुलिस ने तहरीर व ऑनलाइन शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज की। 14 वर्षीय कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी के पिता एसएसपी के दिए प्रार्थना पत्र में बताया पड़ोसी युवक सोमवीर उर्फ भोला उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और डरा-धमकाकर कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि उसने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी, जिससे किशोरी डर के कारण चुप रही। कुछ समय बाद लड़की गुमसुम रहने लगी तो परिजनों ने पूछताछ की। 19 सितंबर को बिसौली में अल्ट्रास...