शामली, अक्टूबर 13 -- स्थानीय पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते शुक्रवार को कांधला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में पड़ोस के एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया गया था। पुलिस ने इस संबंध में तुरंत मामला पंजीकृत कर लिया था और पीड़िता किशोरी का चिकित्सा परीक्षण भी कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देश पर कांधला पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में, थाना कांधला की महिला शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी मुकरीम पुत्र जाहिद, निवासी ग्राम गढ़ी दौलत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्...