बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बखरी। पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गढ़पुरा थाना कुम्हारसो गांव निवासी रामसेवक शर्मा के पुत्र बसंत शर्मा तथा सोनमा गांव निवासी ललित पाल के पुत्र मिथलेश पाल रूप में की गई है। थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी ने बताया कि दोनों पर नाबालिग लड़की के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप है। मामले में पीड़िता के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई पुष्पलता द्वारा सोमवार को वसंत को गिरफ्तार किया गया है, वही एक दिन पूर्व इस मामले में मिथिलेश की गिरफ्तारी हुई है। लड़की थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...