मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत शीतलामंदिर चौक के समीप एक चाय दुकान में तोपखाना बाजार निवासी 9 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ शीतला मंदिर चौक निवासी 50 वर्षीय युवक मंटू पासवान द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद रविवार की शाम दो पक्ष के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। तनाव की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दरम्यान दोनों समाज के प्रबुद्ध लोगों और वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से तनाव शांत हुआ। नाबालिग के पिता के आवेदन के आलोक में कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि मंटू पासवान के चरित्र को देखते हुए स्थानीय कई लोगों का कहना है कि बच्ची को दुलार किए जाने का गलत अर्थ लगाते हुए छेड़खानी का आरो...