लातेहार, सितम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में हुई एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी और परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में चपरी के आमोद राम, प्रमोद राम और सकेन्द्र भुर्इयां शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के घर मे घुस कर उक्त आरोपियों ने एक नाबालिग के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ मारपीट भी थी। बरवाडीह थाना में पीड़िता के द्वारा उक्त लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...