रांची, सितम्बर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा थाना की पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर छेड़खानी करने के आरोपी महेशपुर निवासी ऑटो चालक सनवर खां उर्फ गुल्लू को उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में छिपा है उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि नाबालिग को पुलिस की तरफ से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। गुरुवार को दिन के तीन बजे ऑटो चालक गुल्लू ने ऑटो में अकेली बैठी नाबालिग से छेड़छाड़ कर उसे जबरन हुंडरू फॉल ले जा रहा था। इसके बाद पीड़िता ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई थी। ऑटो से कूदने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पीड़िता के परिजनों से मिले भाजपा नेता भाजपाइयों ने शनिवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। नेताओं ने कहा कि ...