रामपुर, मई 28 -- मिलक। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी भागने की फिराक में छत से गिरकर घायल हो गया था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति दूसरे समुदाय के एक युवक को लेकर थाने आया और तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम भैसोड़ी निवासी आरोपी अनस देर रात उनके घर में छत के माध्यम से घुस आया। जहां उसकी बहन अकेली सो रही थी। इसी दौरान आरोपी उसकी बहन से छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग की चीख पुकार सुन कर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया और छत से कूदते समय उसकी टांग टूट गई।जिस कारण वह भागने में असमर्थ हो गया। परिजन आरोपी को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस ने आरोपी को घायल होने के कारण इलाज के लिए भेज दिया। मामला दो समुदाय का होने के कारण ...