गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में चार दिन बाद सीओ के आदेश पर जांच कर गोला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आठवीं की छात्रा के परिजनों ने 13 फरवरी को सीओ को प्रार्थनापत्र देकर सूचित किया था कि 12 फरवरी को दिन में लगभग 11 बजे गांव के दो युवक आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही के गेट के पास बाइक पर जबरन बैठा कर भर्रोह लेकर चलें गए। वहां दोनों युवक जोर जबरदस्ती करने लगे। शोर मचाने पर वहां भैंस चरा रहे एक व्यक्ति को अपने तरफ आता देख युवक छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...