रामगढ़, जुलाई 2 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार को कैंटोनमेंट क्वार्टर के पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नाबालिक से छेड़छाड़ के संदर्भ में रामगढ़ थाना में परिजन ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार पीयूष कुमार नाबालिग को स्कूल से आने और जाने के क्रम में अक्सर छेड़छाड़ किया करता था। उसने किसी तरह नाबालिग के घर का मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर लिया था। मोबाइल पर फोन कर भी पीयूष उसे परेशान कर रहा था। इस संदर्भ में पुलिस ने कांड संख्या 175/25 दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...