गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। अदालत ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के प्रार्थना पत्र पर परिवाद पर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। महिला ने अपने बेटी के साथ एक व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकतें करने की शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद महिला ने अदालत में शरण ली। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार उसके पड़ोस में बल्ले नामक युवक शराब पीने का आदी है। वह शराब के नशे में धुत होकर उसके घर में आ जाता था। इसकी शिकायत उसने कई बार युवक के परिजनों से की तो वे इसके नशे में होने का कह माफी मांग लेते थे। 13 जून 2025 को बल्ले उसके घर घुस आया। आरोप है कि बल्ले उसकी नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगा। उसकी बेटी ने जब शोर मचाया तो...