रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात ट्रांजिट कैंप वार्ड सात के निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर किराए पर रहने वाले युवक पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने मारपीट की और घर पर पथराव किया, जिससे घर की टिन की छत टूट गई और कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव में उसका बेटा घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से जानकारी जुटाई। शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वह...