गढ़वा, फरवरी 1 -- कांडी। थानांतर्गत 15 वर्षीया एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने व गलत करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पीड़िता के द्वारा शुक्रवार को आवेदन दिया गया है। पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्राथमिकी अभियुक्त रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव द्वारा उसे अकेला देखकर धड़ पकड़ और गलत करने का प्रयास किया गया। उसे लेकर उसके अलावा एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में अनुसंधान का जिम्मा एसआई जुली टुडू को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...