हाथरस, दिसम्बर 4 -- नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दो घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना सासनी पर सूचना दी कि उसकी धेवती के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की है। महिला की तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे थाना सासनी पुलिस द्वारा घटना करने वाले आरोपी को मात्र 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...