रुद्रपुर, फरवरी 6 -- खटीमा। खटीमा की एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर एक व्यक्ति पर घर में घुसकर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और साठ हजार की नगदी निकालने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ उसने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी जेल से छूटने के बाद उसके घर में घुसकर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा है और 60 हजार की नगदी भी उठाकर ले गया है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...