देवघर, जून 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गंभीर घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की लिखित शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष महाशिवरात्रि के दिन पीड़िता कुंडा थाना क्षेत्र स्थित अपनी बड़ी बहन के घर गई थी। वहीं गांव के ही युवक से उसकी जान-पहचान हुई। आरोप है कि युवक ने चुपके से पीड़िता की फोटो खींच ली और इसके बाद उसे लगातार फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करने लगा। पीड़िता और उसके परिजनों ने कई बार पंचायत बुलाकर आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने हर बार बात अनसुना कर पीछा करना नहीं छोड़ा। हाल ही में आरोपी युवक पीड़िता के घर तक पहुंच गया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की। घटन...