जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- नाबालिग से छेड़खानी व जबरन सिंदूर लगाने का आरोप, युवक गिरफ्तार जामताड़ा,प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और जबरन सिंदूर लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर थाना कांड संख्या- 69/2025 के तहत पॉक्सो एक्ट सहित बीएनएस की अन्य सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक सूरज दास को लाईजोड़ी गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...