रुद्रपुर, जून 15 -- किच्छा। नाबालिग को बहला-फुसला कर घर से ले जाने और छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। बीते शनिवार एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 11 जून की रात उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसी रात लगभग तीन बजे उसके मोबाइल पर पुत्री का फोन आया। पुत्री ने बताया कि वह शाने आलम पुत्र नन्हे निवासी वार्ड 12 निकट साबरी मस्जिद के साथ गई है। 12 जून की शाम शाने आलम उसकी पुत्री को घर के बाहर छोड़कर भाग गया। आरोप है कि जब परिवार वालों ने पुत्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि शाने आलम उसे रुद्रपुर और नैनीताल ले गया था। आरोप लगाया कि उसने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी की है। उसने नैनीताल के होटल में कमरा लेने का प्रयास किया, लेकिन पुत्री का आधार कार्ड नहीं होने के...