मुरादाबाद, जून 29 -- क्षेत्र के गांव से अपनी मां के साथ दवाई लेने आई किशारी ने तहरीर देकर दो युवकों पर जबरन कार में बैठाने का प्रयास करने व नहीं बैठने पर छेडछाड़ करने का आरोन लगाया। पीड़िता ने मां के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी है। मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर रहने वाली महिला ने बताया कि वह अमरोहा के गांव की रहने वाली है वह अपने बच्चों के साथ मुरादाबाद में पिछले कई वर्ष से रहती है। बताया कि उसके एक पैर में चोट लग गयी थी जिसका ईलाज वह एक बैध से कराने छजलैट के गांव मंडैयो में कई बार आकर पटटी कराई जिससे कुछ आराम था, बताया कि वह दस जून को भी पटटी कराने छजलैट के गांव आई थी लेकिन बैध के नही मिलने के बाद दोपहर को बारह बजे के करीब वह रोड के किनारे अपनी 16 वर्षिय बेटी के साथ खडी थी। तभी मुरादाबाद की दिशां से एक कार आई हमे देख कर वह वापस आई उसमें से द...