शामली, अगस्त 4 -- शहर कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी, गाली गलौज व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गत 30 जुलाई को शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग युवती के साथ अभियुक्त द्वारा छेडखानी, अभद्र टिप्पणी व गाली गलौच करने के सम्बन्ध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। गत शनिवार को कोतवाली पुलिस ने एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर चलाये अभियान में युवती के साथ छेडखानी, गाली गलौच व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में वांछित अभियुक्त राशिद पुत्र शहजाद निवासी मोहल्ला सरवरपीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...