अमरोहा, जुलाई 29 -- नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने दो दोस्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। चार साल पुराने इस मामले में दोषियों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसमें आधी धनराशि पीड़िता को दी जाएगी। मुकदमे में दोनों जमानत पर थे, अदालत से सजा सुनाए जाने पर न्यायिक अभिरक्षा में बिजनौर जेल भेज दिया गया है। गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी यह घटना 14 मई 2020 की है। यहां पर अनुसूचित जाति वर्ग के एक किसान का परिवार रहता है, जो सब्जी बेचने का काम करता है। घटना वाले दिन किसान सब्जी की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में कारोबारियों से बातचीत करने के लिए रामपुर गया हुआ था। वहीं, पत्नी चारा के लिए लेने खेत पर गई हुई थी। घर में उनकी 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। वह दोपहर में करीब डेढ़ बजे गांव के ही रहने वाले सुंदर उर्फ राज...