रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में ट्रायल फेस कर रहे 17 वर्षीय दो किशोरों को पोक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है। अदालत ने सजा की बिंदू पर सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है। मामला सितंबर 2024 का है। घटना को लेकर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में सामने आया कि इनमें से छह आरोपी 16 वर्ष से कम उम्र के हैं, जिनके मामलों की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चल रही है। वहीं, दो आरोपी जिनकी उम्र 17 वर्ष है, उनके मामलों की सुनवाई चिल्ड्रेन केस के तहत पोक्सो एक्ट की विशेष अदालत में की जा रही थी। ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य और गवाहों के बयान के...