प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक सप्ताह पहले नाबालिग लड़की को रास्ते से अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर एयरपोर्ट थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में पुलिस दो सगे भाइयों समेत तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लड़की का बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरामुफ्ती की 17 वर्षीय लड़की एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के एक गांव में अपने बुआ के घर आई थी। वह 29 सितंबर की रात लगभग आठ बजे गांव में ही दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन के लिए निकली थी। आरोप है कि अनुज, उसके भाई राहुल और दोस्त तीरथ रास्ते में चाकू दिखाकर उसे जंगल ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। लगभग आठ घंटे बाद लड़की ने घर पहुंचकर आपबीती ...