गुमला, जुलाई 20 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के पालकोट इलाके की एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप करने के तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्त में आये आरोपियों में अनुप उरांव चेटर, पंकज उरांव पीपी बामदा कुरूमगढ़ और बलराम महतो हेसागुटु शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पालकोट की नाबालिग किशोरी गुमला थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर आई थी। इसी दौरान 17 जुलाई को तीनो आरापियों ने पीडिता को जबरन सुनसान चाहा मैदान के पास झाड़ी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में गुमला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि वारदात का मुख्य आरोपी अनुप उरांव अपने घर चेटर में मौजूद ह...