फरीदाबाद, मई 29 -- फरीदाबाद।धौज थाना पुलिस ने नाबालिग बालक से गलत काम करने के आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है और पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 मई को एक महिला ने थाना धौज में शिकायत दी थी कि जब उसका बेटा स्कूल से घर लौट रहा था, तो पड़ोस में रहने वाला युवक उसे नहर के पास ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और 10 रुपये का लालच देकर बच्चे को नहर की तरफ ले गया था। वहीं पर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि साहिल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...