फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद। थाना डबुआ पुलिस ने नाबालिग लड़की से गलत काम के मामले में आरोपी जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देह-व्यापार करवाने वाली महिला ममता के संपर्क में था। ममता ने नाबालिग लड़की को बुलाकर आरोपी को उसके पास भेजा। जहां उसने गलत काम किया। पीड़िता 17 अप्रैल को घर से लापता हुई थी और 23 अप्रैल को पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। इस मामले में ममता सहित पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...