मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधेपुर, निज संवाददाता। एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक 20 वर्षीय युवक द्वारा कथित तौर पर दुराचार करने का मामला सामने आया है। घटना मधेपुर थाने के एक गांव में 21 दिन पूर्व 15 अक्टूबर की रात घटित हुई बतायी गई है। इस संबंध पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने मंगलवार शाम मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही मो अनवर सहित दो युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित युवक मो अनवर को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के अनुसार, शौच के लिए रात में निकली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का गांव के ही आरोपी युवक अपने एक साथी के साथ मिलकर बाइक से अपहरण कर लिया। फिर कलमबाग में ले जाकर एक युवक वहां से फरार हो गया। जबकि मो अनवर ने लड़की के साथ जबरन दुराचार किया। प्राथमिकी में कहा गया है कि सामाजिक पंचायत हुआ। लेकिन आ...