मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 18 से कम उम्र के बच्चों से काम कराने वाले डांस, थिएटर ग्रुप ब्लैक लिस्टेड होंगे। काम की आड़ में बच्चों के शोषण से लेकर बाल तस्करी तक हो रही है। इसको लेकर बिहार बाल संरक्षण आयोग ने शिक्षा और कल्याण विभाग को निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के आलोक में प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक नीरज कुमार ने सभी जिले के डीईओ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि डांस ग्रुप, थिएटर आदि में काम कराने के नाम पर बच्चों का शोषण हो रहा है। शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को ट्रैक करेगा और इसे लेकर विभाग को रिपोर्ट करेगा। बच्चों के शोषण को रोकने के लिए इसपर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया है। बाल कल्याण समिति के सामने 24 घंटे के भीतर लाए जाएंगे ऐसे बच्चे इन बच्चों को चिन्हित कर 24 घंटे के भीतर बाल कल्याण समिति के सामने ल...